बंजर जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

बंजर जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
धनघटा – संतकबीर नगर ।
हैंसर ब्लाक के रमजंगला में बंजर जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे के खिलाफ शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल की मिली भगत से बंजर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हल्का लेखपाल को यदि नही हटाया गया तो मौके पर मौजूद बंजर जमीन सुरक्षित नही रह सकती।
प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण विनोद निषाद, महेश निषाद, पाचू निषाद, अवधेश यादव, राजेश निषाद, जितेंद्र निषाद, विश्वनाथ निषाद, राम ललित निषाद, चिरकुट निषाद, राधे गोड़िया, सत्येंद्र यादव ,चंदन निषाद, रमाकांत, त्रिलोकी, विश्वनाथ, जितेंद्र आदि ने आरोप लगाया कि
ग्राम रमजंगला में दस वर्ष पूर्व बाढ़ में उजड़े लोगो को बसाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा प्रत्येक परिवार को डेढ़ विश्वा जमीन दी गयी थी। उक्त जमीनों पर 112 घर बनाये गए है। दूसरी तरफ हल्का लेखपाल और प्रधान प्रतिनिधि की मिली भगत से गांव में मौजूद अतिरिक्त बंजर की जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य मे ग्रामीणों ने धनउगाही का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि हल्का लेखपाल की मनमानी से गलत तरीके से बंजर की जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम धनघटा से हल्का लेखपाल को शीघ्र हटाने की मांग किया है।