बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन व ज्ञापन।।
Oplus_16908288
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ द्वारा राष्ट्रपति महोदया के सापेक्ष जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ द्वारा बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रुकवाने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सापेक्ष जिलाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन दिया गया।
आपको बताते चले की बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं के ऊपर हुए अत्याचार के संबंध में आज अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति महोदया के सापेक्ष जिलाधिकारी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के पैड पर एक लिखित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता समाज एवं हिंदू महा संगठन के लोग राष्ट्रपति महोदया से निम्न मांगे रखें।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार तत्काल बांग्लादेश पर प्रभावी कार्रवाई करें जिससे बांग्लादेश में हिंदू समाज सुरक्षित हो सके। खलीलाबाद का नाम बदलकर समय माता नगर रखने की स्वीकृत प्रदान की जाए।
जिले में बौद्ध ग्रंथालय बनवाने हेतु आदेश पारित किया जाए। खलीलाबाद बाईपास चौराहा का नाम बदलकर अटल चौराहा किया जाए।
खलीलाबाद बाईपास चौराहा से बांसी मार्ग का नाम श्री नेत मार्ग रखा जाए।
इस कार्यक्रम में रविंद्र नाथ पांडे वरिष्ठ एडवोकेट खलीलाबाद, आनंद शंकर पाठक ( प्रदेश उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महा सभा), रितेश कुमार सिंह, संदीप पाठक (जिला महामंत्री), राकेश पाठक, चंद्रभूषण पाण्डेय सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
