बन रहे नाले पर ढक्कन लगाने की मांग

बन रहे नाले पर ढक्कन लगाने की मांग !
गोरखपुर – भीटी रावत में दोहरीघाट रेल लाइन के लिए रहीमाबाद के पास हाईवे पर ओवर ब्रिज प्रस्तावित है। बाईपास का पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण हो रहा है ।खुली नाली बनने पर ग्रामीणों को ऐतराज है ।मांग है कि इसकी पूरी नाली पर ढक्कन लगाए जाएं, उधर रेलवे अफसर का दावा है कि केवल घरों के सामने की नली पर ही ढक्कन लगाए जाएंगे ।सहजनवा दोहरीघाट रेलवे लाइन की तैयारी जोरों पर है ,इसके तहत यातायात की बेहतरीन के लिए रहीमाबाद के पास हाईवे पर ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर लंबा पुल बनाने से पहले बाईपास के निर्माण का कार्य चल रहा है ।विद्युत तार तथा फोन का कार्य जोरों पर है ।।बाईपास के लिए अधिग्रहीत जमीन पर हाईवे के दाहिने तरफ नाली के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है और बाएं तरफ भी होगा लेकिन नाली की गहराई करीब 6 फीट तथा चौड़ाई लगभग 2 फिट है ,दोनों तरफ आवासीय मकान बने हैं और जनता का आना-जाना लगा रहेगा। रेलवे के एई विपिन सिंह ने कहा कि जहां मकान होगा वहां पर एक ढक्कन रहेगा ताकि लोग आ जा सके। बाईपास रोड के पानी निकालने के लिए ही नाली का निर्माण हो रहा है।