बखिरा में दीपोत्सव एवं महाआरती की तैयारियां जोरों पर

बखिरा में दीपोत्सव एवं महाआरती की तैयारियां जोरों पर
नगर पंचायत बखिरा के बाबा भंगेश्वर नाथ मंदिर के पोखरे पर दीपोत्सव एवं महाआरती की तैयारी जोरों पर है। पोखरे पर साफ सफाई एवं रंगाई का काम तेजी से चल रहा है। दीपोत्सव एवं महाआरती को लेकर युवाओं में उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पोखरे पर 11000 दीपों के साथ भव्य दीपोत्सव एवं काशी के आचार्य द्वारा महाआरती का आयोजन 28 अक्टूबर को होगा।