बैंक के चार बड़े बकायेदारो के विरुद्ध हुई कुर्की की कार्रवाई

बैंक के चार बड़े बकायेदारो के विरुद्ध हुई कुर्की की कार्रवाई
तहसीलदार ने नीलामी के लिए खेत में लगवाई लाल झंडी, जानें पूरा मामला
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
।
कैसरगंज/बहराइच आर्यावर्त शाखा रसूलाबाद के चार बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। नीलामी के लिए खेत में लाल झंडी लगा दी गई है। कैसरगंज तहसील के नायब तहसीलदार पीपी गिरी मंगलवार को बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद्र चौधरी ,शाखा प्रबंधक अभिषेक सिंह, अमीन विजय शंकर वर्मा, अबू बकर, क्षेत्रीय लेखपाल संजीव बकायेदारों के यहां पहुंचे। उन्होंने नीलामी के लिए खेत में झंडी लगवाई गई। नायब तहसीलदार पीपी गिरी ने बताया कि आर्यावर्त बैंक के बकायेदार बलराम बाबू निवासी दिकौली कला, किशन प्रसाद निवासी इस्लामाबाद, जगन्नाथ निवासी गौसपुर,दिनेश सिंह निवासी अरई उमरी के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की गयी है। नायब तहसीलदार ने बताया की बकायेदारों को 21 दिन का समय दिया गया है। 21 दिन के बाद डुग्गी मुनादी करवाकर आरसी प्रपत्र 43 के तहत नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।