बाइक से बाइक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रुप से घायल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर

बाइक से बाइक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रुप से घायल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच-नानपारा हाइवे स्थित पुलिस चौकी के निकट मंगलवार की दोपहर दो बाईकों की आमने सामने भिडंत हो गई जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को रिसिया सीएचसी मे भर्ती कराया है।
थाना रिसिया अंतर्गत बहराइच-नानपारा हाईवे के रिसिया मोड़ पुलिस चौकी के निकट दोपहर दो बाईक मे आमने-सामने भिड़त हो गई। इस घटना मे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया मे भर्ती कराया। मौके पर मौजूद रामचंद्र तथा रामनारायण के परिजन मोजूद थे। वही तीसरे युवक राज किशोर सिंह की पहचान न हो पाने के कारणवस सीएचसी रिसिया पर लगभग दो घंटे बेहोशी की हालत में रहे। घायल युवक राज किशोर सिंह की पहचान मौके पर नहीं हो सकी । रिसिया पुलिस कस्बा चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव,मय टीम प
पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से कोई दस्तावेज नही मिलने पर उसकी पहचान नही हो सकी है। इस संबंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष अमितेंद्र सिंह ने बताया है उसकी बाईक के नंबर से उसके पहचान की जा रही है। फिलहाल अभी कुछ भी पता नही चल सका है प्रयास जारी है। कस्बा चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव, उ0 नि0 किशन कुमार, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, हे0 का0 देवेन्द्र कुमार, हे0 का0 जितेन्द्र कुमार, के साथ मय फोर्स युवक की पहचान के लिए सौशल मीडिया, व व्हाट्सएप तथा अन्य प्लेटफॉर्म की मदद से घायल युवक की पहचान की गई । घायल युवक की हालत बिगडने पर युवक को जिला अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी। उसी समय घायल युवक की पहचान हो गई है इसकी सूचना पुलिस को मिली। तुरंत पुलिस ने घायल युवक के बहनोई शैलेंद्र सिंह पुत्र हीरेंद्र सिंह निवासी रायपुर राजा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को सूचना दी गई जो लगभग सूचना मिलने पर युवक के बहनोई रिसिया सी एच सी पहुंचे तभी निजी वाहन से घायल राजकिशोर को जिला अस्पताल भेजा गया ।
प्रभारी थानाध्यक्ष अमितेंद्र सिंह ने बताया कि उसका पता उसकी बाइक के नंबर द्वारा किया गया है घायल युवक को परिवार वालों के साथ जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया