बहराइच- यातायात माह पर प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा के टिप्स दिए !
यातायात माह पर प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा के टिप्स दिए !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच !
रिसिया के सरस्वती इंटर कालेज में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने यातायात माह को लेकर सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए, और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के द्वारा बाइक चलाने पर अपराध की श्रेणी में माना है ,जिस पर दंड का प्रावधान है ,इससे बचने का सुझाव दिया है ।
रिसिया के सरस्वती इंटर कालेज में हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया, कि नवम्बर माह यातायात माह घोषित किया गया है ,यातायात के नियमों पर बताया कि शहरों में तीन सिगनल होते है ,रेड ,यलो और ग्रीन,रेड में रुकना,यलो में तैयार रहना और ग्रीन में चलना है , इनका पालन करना पड़ेगा,बिना हेलमेट के न चले,और अपने परिजनों को समझाए ,साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक चलाना दंडनीय अपराध है ,जिसका खामियाजा बच्चो के परिजनों को उठाना पड़ेगा। इस लिए ऐसे बच्चे बाइक चलाने से बचे ,साथ ही बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने से बचने की भी सलाह दी है।महिला सुरक्षा और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी विद्यालय के बालिकाओं से साझा किया है ,और राह चलते किसी भी तरह की दिक्कतों को लेकर बेझिझक पुलिस से सहयोग लेने की भी सलाह दिया है ,घरेलू हिंसा पर पुलिस को सूचना भी दे सकती है । इस अवसर पर प्राचार्य सुनील कुमार राय, उप निरीक्षक कन्हैया दीक्षित , उप निरीक्षक किशन कुमार हेड कांस्टेबल प्रभाकर राज सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल शुभम वर्मा सहित शामिल रहे हैं।
