बहराइच – व्यापारी के आफिस से लाखों की चोरी का हुआ खुलासा !

Oplus_16777216
व्यापारी के आफिस से चोरी का हुआ खुलासा !
घर का ड्राइवर निकला चोरी का मास्टर माइंड भाई के साथ मिल रची थी साजिश !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच ..
नगर कोतवाली इलाके में स्थित वजीरबाग मोहल्ले में सतीश माहेश्वरी रिफाइंड व तेल के थोक विक्रेता हैं । इनके प्रतिष्ठान से तीन दिन पूर्व चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर तीन लाख 95 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था । इस मामले का नगर कोतवाली पुलिस ने आज खुलासा करते इनके यहां ड्राइवर का काम कर रहें युवक व उसके भाई को गिरफ्तार किया है । इनके पास से चोरी की गई नगदी बरामद हुई है ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाह ने बताया कि चोरी के दौरान चोर सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया था । लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी । नगर कोतवाल राकेश सिंह चौकी चौक प्रभारी सुरेन्द्र बौद्ध व उनकी टीम लगातार मामले के खुलासे के लिए लगी हुई थी । जिसके तहत व्यापारी के यहां काम करने वाले चालक देवा नन्द श्रीवास्तव निवासी जनपद श्रावस्ती की भूमिका संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की गई । जिसके बाद उसने बताया कि अपने भाई की मदद से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि चालक तीन सालों से व्यापारी के यहां काम कर रहा था । व लेनदेन भी देखता था , इसी गल्ले की एक चाभी उसे कही से मिल गई जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया ।
गिरफ्तार किए दोनों युवकों के पास से चोरी की गई नगदी बरामद हुई है। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनो को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है