बहराइच- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर 03 बी.एल.ओ. के विरूद्ध होगी कार्रवाई !
Oplus_16908288
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर 03 बी.एल.ओ. के विरूद्ध होगी कार्रवाई !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव !
बहराइच ।
भारत निर्वाचन आयोग की शीर्ष प्राथमिकता पर आधारित विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) में लापरवाही बरतने पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरा अधिकारी द्वारा 03 बूथ लेबिल अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई है। सहा.निर्वा.रजि.अधि. प्रकियाधीन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद 03 बी.एल.ओ. द्वारा अपने कार्यो के प्रति लापरवाही बरती जा रही हैे तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। जिसके कारण डिजिटाइजेशन का कार्य पिछड़ा हुआ।
सहा.निर्वा.रजि.अधि. की आख्या का संज्ञान लेते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मटेरा द्वारा क्षेत्र से अनुपस्थित पाये जाने पर ब्लाक रिसिया अन्तर्गत मतदेय स्थल 210-प्रा.वि. करनिया (क.न.-1) के लिए तैनात बी.एल.ओ. सहायक अध्यापक लेखा अरोड़ा तथा डिजिटाइजेशन का कार्य 01 प्रतिशत से भी कम पाये जाने पर ब्लाक रिसिया के मतदेय स्थल 223-प्रा.वि. रमवापुर (क.न.-1) के लिए तैनात बी.एल.ओ. सहायक अध्यापक अजय वर्मा तथा ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत 283-उ.प्रा.वि. रायपुर (क.न.-2) के लिए तैनात बी.एल.ओ. शिक्षा मित्र ओमकार नाथ के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संस्तुति पत्र प्रेषित किया गया है।
