बहराइच- रिसिया पुलिस ने किया पैदल गस्त , कराया सुरक्षा का अहसास ।
Oplus_16908288
रिसिया पुलिस ने किया पैदल गस्त !
सड़क पर भ्रमण कर लोगों को कराया सुरक्षा का अहसास !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच !
रिसिया पुलिस ने बुधवार को रात थाना प्रभारी करुणाकर पाण्डेय व कस्बा चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव के नेतृत्व में पैदल गस्त की। यह गस्त कस्बा रिसिया और आस-पास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से की गई गस्त के दौरान पुलिस ने लोगों से संवाद स्थापित किया। थाना प्रभारी ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वाली अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया। उन्हें किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या संदेश साझा न करने की भी सलाह दी। पुलिस टीम ने बाजार के मुख्य मार्गों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की और क्षेत्र में अमन – चैन बनाए रखने के लिए पुलिस ने जन सहयोग का संकल्प लिया
