बहराइच – रिसिया इमरजेंसी रक्त और एक्सरे जांच की सुविधा नहीं

बहराइच – रिसिया इमरजेंसी रक्त और एक्सरे जांच की सुविधा नहीं !
ब्यूरो रिपोर्ट -दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच –
नरसिंह डीहा रिसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया के अधीन तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेरा,नरसिंह डीहा और शंकर पुर हैं इन स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्त जांच और एक्स-रे की सुविधा नहीं है। इसके अलावा ओपीडी तो हैं लेकिन इमरजेंसी वार्ड नही है। सभी पी एच सी पर कुछ डॉक्टर और कंपाउंडर के सहारे मरीजों का इलाज हो रहा है, मरीजों को सरकारी दवाएं मिल रही थी।
रिसिया के पी. एच. सी. नरसिंह डीहा पर दो डॉक्टर पोस्ट है। जिनमे एक डॉक्टर जीशान शब्बीर मिले,और दूसरे डॉक्टर शोएब अनुपस्थित थे,शायद वे मेडिकल लिव पर थे।अस्पताल में फार्मासिस्ट संतोष कुमार मरीजों को दवाएं दे रहे थे, स्टाफ नर्स सुनीता वर्मा भी मोजूद थी।जो मरीजों को देख रही थी।
इस अस्पताल में इमरजेंसी और रक्त जांच तथा एक्स-रे की सुविधा नहीं थी। हालंकि ओ पी डी चल रही थी।यह अस्पताल नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से चल रही हैं
सुझाव-
स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की सुविधा मिले।
रक्त जांच के साथ एक्स-रे की सुविधा मिलनी चाहिए,जिससे मरीजों को ज्यादा लाभ मिले।