बहराइच- रिमझिम फुहारों के बीच गणपति बप्पा मोरया के नारों से गुंजा रिसिया !
Oplus_16777216
रिमझिम फुहारों के बीच गणपति बप्पा मोरया के नारों से गुंजा रिसिया !
रिपोर्ट- दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच !
रिसिया रिम झिम फुहारों के बीच देर शाम निकले गणेश की प्रतिमाओं के बीच गणपति बप्पा मोरया के नारों से आसमान गुंजाय मान हो गया।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी महेश मिश्रा ने बताया कि विश्राम घाट पर प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का साफ सफाई एवं लाईट की व्यवस्था कराई गई स्वास्थ्य की बात करे तो अधीक्षक सी एच सी रिसिया धर्मेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि विश्राम घाट पर प्रतिमाओं के विसर्जन के समय
किसी भी तरह से दुर्घटनाओं से निपटने के लिए इमरजेंसी के तौर पर स्वास्थ्य टीम तैनात कर दी गई है।

रिसिया के संतोषी माता मंदिर पर एकत्रित हुई सभी गणेश प्रतिमाएं विसर्जन हेतु रवाना हुई, डी जे के धुन पर थिरकते युवा अबीर गुलाल उड़ाते हुए, गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।इस जुलूस में हनुमान मंदिर,चरसिया बाबा की कुटी, गायत्री नगर के शिव मंदिर तथा संतोषी माता मंदिर के साथ कुछ निजी घरों की प्रतिमाएं शामिल थी,सभी प्रतिमाएं नानक पूरा, मोहम्मद नगर, गायत्री नगर, डिग्री कालेज, शास्त्री नगर, इंदिरा नगर, ऋषि भूमि और आजाद नगर होते हुए विश्राम घाट पर देर रात को विसर्जित कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह, थानाध्यक्ष मदन लाल व कस्बा चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव मय फोर्स के साथ मुस्तैद रहे

इस दौरान चेयरमैन पति रामू लाल ,राजेश निगम पूर्व चेयर मैन, डा राजू निगम, अजितंजय भारतीय, शशांक यज्ञ सैनी, सोमू मोदनवाल, शोभित शर्मा सहित मौजूद रहे।
