बहराइच- राजकीय जिला पुस्तकालय का DM ने किया निरीक्षण !
Oplus_16908288
राजकीय जिला पुस्तकालय का डीएम ने किया निरीक्षण !
रिपोर्ट- दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 24 अक्टूबर।
आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम, नीति आयोग, भारत सरकार के अर्न्तगत कार्यदायी संस्था उ.प्र. लघु उद्योग निगम लि. निमार्ण खण्ड-4, देवीपाटन मण्डल बहराइच को स्वीकृत धनराशि रू. 01 करोड 03 लाख 68 हजार की लागत से गेंद घर मैदान स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय भवन की मरम्मत, इन्टरलॉकिंग, आन्तरिक जलापूर्ति एवं विद्युतीकरण, स्कूटर शेड, सोलर स्ट्रीट लाइट, वॉटर कूलर विद आर.ओ., इन्वर्टर, बैट्री, कम्प्यूटर सिस्टम विद प्रिंटर, पुस्तक रखने हेतु अलमारी, कुर्सी, मेज एवं अन्य फर्नीचर का कार्य कराया गया है।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा राजकीय जिला पुस्तकालय में कराये गये कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी को निर्देशित किया गया कि पुस्तकालय में एक अन्य भवन व अवशेष इन्टरलॉकिंग कार्य का आगणन तैयार करें। डीएम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द को निर्देश दिये गये कि पुस्तकालय में आने वाले पाठकों विशेषकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की रूचि एवं आवश्यकतानुसार सूची प्राप्त कर और पुस्तकों की व्यवस्था करायें। साथ ही विद्यार्थियों के लिए आनलाइन टेस्ट सिरीज़ की व्यवस्था भी करायी जाय। निरीक्षण के दौरान अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिये गये कि पुस्तकालय परिसर की समुचित साफ-सफाई करायी जाय। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद पाठकों एवं छात्र-छात्राओं से पुस्तकालय के बारे में फीड बैक प्राप्त कर उन्हें उपयोगी टिप्स भी दिये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तीरथ वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
