बहराइच- पुलिस ने विभिन्न मामलों में छः अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

Oplus_16777216
पुलिस ने विभिन्न मामलों में छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया!
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया,बहराइच।
थाना रिसिया की पुलिस ने आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजकता फैलाने वाले शांति व्यवस्था बिगड़ने वालों पर कार्यवाही कर धड़ पकड़ कर रही है।
रिसिया पुलिस ने एक विशेष अभियान चला कर छ: आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त किया है ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सरवन पुत्र हृदय राम, अतुल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी भैसाही, राकेश चौधरी पुत्र मुरली निवासी सिसई सलोन गायत्रीनगर, मोनू चौधरी पुत्र मकरन्दी लाल नि निबिया हुसैनपुर दा0 मुकाम, शाहिद रजा पुत्र स्व0 हकीम निवासी निबिया हुसैनपुर, हनीफ खान उर्फ नूर खां पुत्र तालुकदार निवासी परेवा खान के रुप हुई है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा चार अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम उ0 नि0 बिहारी सिंह यादव, मा0 उ0 नि0 कोमल,हे0 का0 सर्वजीत यादव, हे0 का0 जितेन्द्र कुमार, का0 धर्मेंद्र चौधरी का0 शुभम वर्मा आदि शामिल रहे।