बहराइच – पुलिस ने बलरामपुर व गोंडा के डीजे संचालकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा ।

Oplus_16777216
पुलिस ने बलरामपुर व गोंडा के डीजे संचालकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा ।
कस्बे मे शनिवार को भगवान श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन मे शामिल दो डीजे संचालकों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा ।
कस्बा चौकी प्रभारी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद ।
आज का भारत लाइव
बहराइच –
थाना रिसिया अंतर्गत 6 सितंबर शनिवार को नगर मे स्थापित विभिन्न स्थलों से भगवान श्री गणेश महोत्सव के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया था, इस दौरान नगर मे शोभायात्रा भी निकाली गई थी। शोभायात्रा मे बलरामपुर से विक्की डीजे जबकि गोंडा से बाला जी डीजे को बुलाया गया था। जब शोभायात्रा नगर के सिसई सलोन स्थित नथुनिया चौराहे पर पहुंचा तो डीजे की अधिक ऊंचाई के कारण बिजली के तारों को व खंभे को छू रहा था। प्रशासन व पुलिस ने उन्हे पहले ही अवगत करा दिया था की मानक के अनुसार ही डीजे को बजाये, लेकिन दोनो डीजे संचालक वहीं पर ही एक दूसरे से कंपटीशन करने लगे। फिर इसके बाद भी नगर मे कई स्थानों पर दोनो डीजे संचालकों ने नियमों का उलंघन किया था। पुलिस के कई बार मना करने बाद भी नही माने और मनमानी करते रहे। कस्बा चौकी इंचार्ज बिहारी सिंह यादव की तहरीर पर रिसिया थाने मे विक्की डीजे संचालक उमेश चौधरी उर्फ विक्की निवासी बलरामपुर व बाला जी डीजे संचालक रितेश कुमार गुप्ता निवासी गोंडा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध मे थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया की दोनो डीजे संचालकों ने कोर्ट के नियमों का उलंघन किया था।