बहराइच – पिता के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन !

Oplus_16908288
पिता के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद।
आज का भारत लाइव।
बहराइच –
नानपारा क्षेत्र के ग्राम गुरगुट्टा में डा गुरु यादव ने अपने पूज्य पिता के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन हुआ। नि: शुल्क हेल्थ शिविर में सही उपचार लोगों को मिले। शिविर में लखनऊ के अनुभवी डाक्टर को बुलाया गया , जिससे मरीजो को मुफ्त शिविर का सीधा लाभ मिल सके । रिसिया चैयरमेन प्रतिनिधि रितिक भारतीय के परम मित्र डॉ गुरु यादव ने बताया कि नि: शुल्क शिविर में लखनऊ से आए डाक्टरों ने लगभग 500 से अधिक मरीजो का इलाज किया और सभी को शिविर के माध्यम से मुफ्त परामर्श और मुफ्त जांच और दवाइयां दी।
शिविर में फ्री जांच भी की गई ।
जैसे – शुगर, बी0 पी0, सीबीसी, हार्ट रेट, थायराइड इत्यादि फ्री जांचें की गई, शिविर में अलग अलग उपचार के मरीज आए । जिसमें पेट दर्द, घुटने में दर्द टकटक की आवाज सुनाई देती है, आदि रोगों का इलाज किया गया।बच्चों में कुपोषण की दर अभी भी ज्यादा देखी गई। बच्चे को थोड़ी-थोड़ी देर में संतुलित भोजन दें, जिसमें पर्याप्त मात्रा में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, दूध और प्रोटीन आदि चीजों का विशेष ध्यान देंइस अवसर पर डॉ. गयास, डॉ संतोष वर्मा, डॉ महेश, आदि शामिल रहे।।।