बहराइच – निर्धन बच्चो के बीच प्रभारी निरीक्षक ने मिठाई बांटकर दीवाली मनाई !

Oplus_16908288
निर्धन बच्चो के बीच प्रभारी निरीक्षक ने मिठाई बांटकर दीवाली मनाई !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच !
थाना रिसिया के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने दीपावली का पर्व निर्धन और कमजोर बच्चो के मध्य मिठाई और पटाखा बांटकर मनाया है। और प्रभारी निरीक्षक के साथ पुलिस टीम ने मानवता और सेवा का संदेश दिया है, और बड़ी देर तक बच्चो के बीच बने रहे।
इस पहल से बच्चो के चेहरे पर खुशियां साफ दिखाई दे रही थीं, उन्होंने फुलझड़िया जलाई,मिठाईयां खाई,और उत्साह से लबरेज हो गए।थाना परिसर के साथ आस पास का क्षेत्र दीपो की रोशनी और मुस्कराहटो से जगमगा उठा। साथ ही जरूरत मंदो की मदद करने से सच्चा आनंद मिलता हैं!
मंगलवार को देर शाम को किए गए सराहनीय कार्य से ग्रामीण बच्चों में काफी अभिभूत दिखे, इस दौरान काफी देर तक बच्चो के बीच रहकर उन्हें अनुशासन के साथ शिक्षा के प्रति जागुरूक रहने का सुझाव दिया,और नियमित रूप स्कूल जाने के लिए प्रेरित भी किया, जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि दीपावली केवल रोशनी का नही बल्कि दूसरों के जीवन में खुशियां बांटने का त्योहार है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों के साथ त्योहार मनाने से खुशियां मिलती है इस पहल के माध्यम से रिसिया पुलिस ने समाज सेवा और मानवीय संवेदना का उदहारण प्रस्तुत किया ।।