बहराइच- निपुण भारत के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन !

Oplus_16777216
निपुण भारत के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच !
रिसिया के ब्लाक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत के तहत एफ एल एन तथा एन सी ई आर टी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय द्वितीय बैच के करीब एक सौ प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है ,इस प्रशिक्षण का मार्ग दर्शन पुष्पेंद्र जैन खंड शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं।
बाई आर सी पर आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में बेहतर माहौल के समय बिना किसी भेदभाव के बच्चो को निपुण बनाने के लिए बेहतर तरीके बताए जा रहे है। इसके अलावा विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के पहले एक से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चो को सप्ताह में तीन दिन हिंदी भाषा का ज्ञान सिखाया जाएगा,और चौथे से पांचवे दिन मध्यान्ह भोजन के बाद गणित विषय पर जोर दिया जाएगा। प्रशिक्षण में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था थी।इस प्रशिक्षण के सन्दर्भ दाता ए आरपी जय प्रकाश सिंह,शिरीष श्रीवास्तव,संदीप कुशवाहा,अनूप मिश्र,केशव मिश्र सहित रहे। तथा प्रशिक्षण में राघवेंद्र प्रताप सिंह,धर्मेंद्र सिंह राठौर,संजय वर्मा,सईद अंसारी,प्रमोद सिंह,बृजेंद्र सरोज,उमेश कुमार,अमित गौतम,पंकज मौर्य,अनूप सिंह,मधुलता,रुखसार,शिप्रा श्रीवास्तव,सुशील वर्मा,रीता दुबे,शहिस्ता मोहम्मदी,गुड़िया यादव आदि शामिल रहे।