बहराइच – कजरी तीज पर भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकले भक्त !

Oplus_16777216
कजरी तीज पर भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकले भक्त !
रिपोर्ट- दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच !
रिसिया के विश्राम घाट पूरी रात कांवरियो के बोल बम नारो से गुंजाय मान रहा। रिसिया में कजरी तीज को लेकर शिव भक्तो में काफी उत्साह रहा हैं सोमवार की देर शाम से ही कांवरिए के जत्थे बोल बम के नारे लगाते हुए विश्राम घाट पर एकत्र हो रहे थे, कस्बे के विभिन्न गलियां और सड़के कांवरियों के जत्थे से पटी हुई थी,जिनमे महिलाए और बच्चियों की संख्या अधिक थी,जो दूर दराज गांवो से कांवर उठाकर चल रहे थे,विश्राम घाट के शिव मंदिर पर अर्ध रात्रि को विधिवत पूजन कर जल भरकर पैदल जंगली नाथ जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े, घाट पर बलभद्ररपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी महेश मिश्र ने साफ सफाई कराकर जल भराया,और लाइट की प्रयाप्त व्यवस्था कर घाट को बिजली से रोशन किया,और कांवरियों के रुकने की भी व्यवस्था कराई। कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष मदन लाल और चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव पुलिस बल के साथ काफी मुस्तैद रहे हैं