बहराइच- कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग !

Oplus_16908288
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग !
दमकल और पुलिस बल ने कड़ी मेहनत कर आग पर पाया काबू !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच !
रिसिया थाना क्षेत्र में बुधवार को रविदास नगर में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक सुबह साढ़े छह बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू किया किसी भी तरह की जनहानि नही हुई लेकिन लाखों का नुकसान का आंकलन है।
रिसिया के रविदास नगर में ग्राम कॉर्निया के फिरोज और हारून ने मार्केट बना रखी है और उसे अन्य दुकादारों को किराये पर दे रखा है। उसके भूतल के बेसमेंट में रविदास नगर के खलील कबाड़ी के किराए पर ले रखा था, जिसमे कबाड़ डंप था उस कबाड़ में अचानक अज्ञात कारणों से बुधवार की सुबह आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, और बिल्डिंग में धुआं फैलने से पीछे की दीवार को तोड़ना पड़ा। कुछ देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया, सीएफओ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। रामू लाल चेयर मैन प्रतिनिधि सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में दमकल टीम की मदद किया और आग पर काबू पाया गया । जिससे काफी नुकसान होने की संभावना ब्यक्त की जा रही है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय और चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव पुलिस बल के साथ आग बुझाने में डटे रहे। इस घटना मे लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।