बहराइच- जनपद में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026।
Oplus_16908288
जनपद में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026 ।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 13 जनवरी।
जनपद में 24 से 26 जनवरी 2026 तक ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत’’ की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रदर्शनियां सहित अन्य कार्यक्रम का सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, खेल आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा जिससे उत्तर प्रदेश की प्रगति, नवाचार, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जा सके। समारोह के दौरान एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) के अन्तर्गत शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन के साथ-साथ प्रदर्शनियों के स्टॉल्स में उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों, किसानों, उद्यमियों आदि का चयन करते हुए सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान व विश्वकर्मा श्रम सम्मान के विजेताओं, माटी कला बोर्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, प्रगतिशील किसानों का सम्मान भी किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषय पर प्रदर्शनी, खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास, अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ नवीन कृषि तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी तथा मिलेट्स (श्री अन्न) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा नगर विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान भी संचालित किये जायेंगे। युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के सफल आयोजन हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से कार्ययोजना तैयार कर शासन की मंशानुरूप उत्तर प्रदेश दिवस को भव्यता के साथ मनाया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
