बहराइच- डीएम व एसपी के हाथों ज़रूरतमन्दों को मिली कम्बल की सौगात।
Oplus_16908288
डीएम व एसपी के हाथों ज़रूरतमन्दों को मिली कम्बल की सौगात।
रिपोर्ट- दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 01 जनवरी।

मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश पर अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व अपर जिलाधिकारी अमित कुमार के साथ कलेक्ट्रेट जनता दर्षन में आये हुए दिव्यांगजन, निराश्रित, असहाय व जरूरतमंद गरीब बुजुर्गो को के साथ 50 अदद कम्बल का वितरण किया।
