बहराइच- DM की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक।
Oplus_16908288
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 15 जनवरी।
बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि जनपद में संचालित समस्त गौ आश्रय स्थलों को सी.सी.टी.वी. कैमरों से आच्छादित कर विकास भवन स्थित कमाण्ड सेन्टर से उनकी निगरानी की जाय। डीएम ने सुझाव दिया कि कैमरे इस प्रकार से स्थापित किये जायें कि गोआश्रय स्थल के प्रमुख स्थान जैसे गोदाम, प्रवेश द्वार, चरही इत्यादि की बेेहतर ढंग से मानीटरिंग किया जा सके। डीएम ने कहा कि कामण्ड सेन्टर पर गो आश्रय स्थलों की निगरानी के लिए माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित किये जाएं।
जिले में संचालित गोवंशों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने हेतु डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार एस.एफ.सी. पूलिंग को बढ़ाया जाय। डीएम द्वारा पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों का भ्रमण कर संरक्षित गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा के माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक करायी जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि एसएफसी में और अधिक पूलिंग कर गो आश्रय स्थलों के अन्य कार्यों को समय से पूर्ण करा लिया जाय साथ समस्त ग्राम पंचायतों की मैपिंग भी करा ली जाय। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवाचार के माध्यम से गोशाला में उपलब्ध गोबर का सुदपयोग कर गोशाला को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जाय। बैठक के दौरान डीएम ने अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे जबकि उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।
