बहराइच- चलती मोटरसाइकिल मे लगी आग, युवक ने कूद कर बचाई जान।

Oplus_16777216
चलती मोटरसाइकिल मे लगी आग, युवक ने कूद कर बचाई जान ।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू !
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद।
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच।
रिसिया के कटिलिया चौराहे पर अचानक चलती बाईक मे आग लग गई, वाहन चालक आग लगते बाईक छोडकर भागा। इस दौरान वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोगो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम लखैया जदीद निवासी करन पुत्र नेता शुक्रवार की शाम करीब साढे सात बजे घर से मिर्जापुर किसी कार्य से जा रहा था जब करन कटिलिया चौराहा पहुंचा तभी चलती मोटरसाइकिल मे अचानक आग लग गई। आग देख करन मोटरसाइकिल छोड़कर दूर भाग गया। स्टार्ट बाईक धू-धू कर जलने लगी, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास लोगो व दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। इस दौरान मार्ग के दोनो तरफ काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने तक आग लगने के कारण का पता नही चल सका है।