बहराइच – बिना लाइसेंस चोरी से पटाखा बेच रहे कास्मेटिक दुकानदार पटाखा सहित गिरफ़्तार !

Oplus_16908288
बिना लाइसेंस चोरी से पटाखा बेच रहे कास्मेटिक दुकानदार पटाखा सहित गिरफ़्तार !
रिपोर्ट -दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच !
थाना रिसिया के वार्ड इंदिरा नगर में बिना लाइसेंस के चोरी से पटाखा और लहसुन बम बेच रहे कास्मेटिक दुकान दार को बड़ी तादाद में पटाखों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रिसिया कस्बे के वार्ड इंदिरा नगर में रविवार की देर रात महफूज कास्मेटिक सेंटर पर बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय के निर्देश पर कस्बा चौकी की पुलिस ने छापा मारा, और मौके पर बेचते हुए कई लहसुन बम के पैकेट बरामद किए, साथ ही चटाई पटाखा के साथ अन्य तरह के करीब 20 पैकेट पटाखे बरामद किए गए हैं, मौके पर आदिल पुत्र महफूज निवासी निहाल पुरवा थाना मटेरा भी बेचते हुए पकड़े गए है। पुलिस ने उनके विरुद्ध बी एन एस की धारा 288 तथा 9 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है , गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा रिसिया चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव, उप निरीक्षक किशन लाल, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, का0 पंकज राय , का0 देवेंद्र कुमार सहित शामिल रहे।