बहराइच- भारत नेपाल सीमा पर नीली बत्ती लगी कार से लाखों रूपये बरामद , 5 गिरफ्तार।
Oplus_16908288
भारत नेपाल सीमा पर नीली बत्ती लगी कार से लाखों रूपये बरामद , पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच –
भारत नेपाल सीमा से लगे रूपईडीहा चेकपोस्ट पर एस एस बी जवानों की ओर से चेकिंग के दौरान नीली बत्ती लगी इनोवा क्रिस्टा कार में बैठे लखनऊ निवासी पांच युवकों के पास से लाखों रूपये की नगदी बरामद हुई है । ये सभी नेपाल जा रहे थे । पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर एस एस बी ने कार व बरामद रुपयों के साथ युवकों को रूपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया है
सोमवर दोपहर लगभग 12 बजे एसएसबी चेक पोस्ट पर भारत की ओर से आ रही नीली बत्ती व हूटर लगी इनोवा क्रिस्टा कार को रोका गया। वाहन में सवार पांचों व्यक्ति खुद को सचिवालय का प्रमुख सचिव बताते हुए रौब झाड़ने लगे। संदेह होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस, कुल ₹2,17,480 नकद तथा कई महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए।

रूपईडीहा थाना प्रभारी रमेश रावत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धर्मेन्द्र सिंह, शुभम बाजपेई, अनमोल यादव, सचिन सिंह एवं स्वप्निल सहाय, निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके पास से आईफोन, सैमसंग, ओप्पो, वीवो कंपनी के मोबाइल फोन, नकदी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
इन सभी के खिलाफ बी एन एस की धारा 319 /2 के तहत मामला दर्जकर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया है ।
