बहराइच- बच्चों के खेलने वाले हेलीकॉप्टर से क्षेत्र में अफवाह फ़ैलाने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेजा !

Oplus_16908288
बच्चों के खेलने वाले हेलीकॉप्टर से क्षेत्र में अफवाह फ़ैलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल !
खिलौना हेलीकॉप्टर उड़ाने के जुर्म में पुलिस ने एक युवक का शांति भंग में चालान किया !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद !
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच !
रिसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में ड्रोन उड़ने की बढ़ती अफवाह के बीच पुलिस ने एक युवक को खिलौना हेलीकॉप्टर उड़ाने और अफवाह फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर कार्यवाही किया है।
थाना रिसिया क्षेत्र में बीते कई दिनों से ड्रोन उड़ाकर लोगों को भटकाने की कोशिश की, चर्चा से लोग चोरी की घटना में वृद्धि होने को लेकर दहशत के साथ सकते में आ गए थे। जिस वजह से कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर पुलिस काफी हलकान थी।
इस सिलसिले में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, कि पेरी गांव में ड्रोन उड़ाया जा रहा है।मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक कन्हैया दीक्षित, का0 अजय यादव, का0 राहुल सिंह ने खिलौना ड्रोन उड़ा रहे राजेंद्र पुत्र बिहारी उम्र 35 वर्ष निवासी ,पेरी को दबोच लिया,उस दौरान गांव में आक्रोश फैल गया था। जिस कारण युवक को पुलिस ने जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि अफवाह फ़ैलाने वाले की खैर नही अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी !