बहराइच- आसामरोड सालारपुर के ग्रामीणों को कारखानों के धुएं और राख से गंभीर समस्याएं ।

Oplus_16777216
बहराइच के आसामरोड सालारपुर के ग्रामीणों को कारखानों के धुएं और राख से गंभीर समस्याएं ।
गंभीर कई बीमारियों का शिकार हो रहे है ग्रामीण।
ब्यूरो रिपोर्ट- दिलशाद अहमद ।
आज का भारत लाइव
बहराइच –
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के आसाम रोड सालार पुर स्थित कई मील कारखानों के धुएं और राख से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। आसाम रोड स्थित सलारपुर समेत आसपास के करीब 7 गांवों के 8000 लोग इस समस्या से है परेशान स्थानीयों ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर अपनी समस्या बताई है। स्थानीयों का आरोप है कि आसाम रोड चौराहे के आसपास स्थित मील कारखानों से निकलने वाले धुएं और राख से वायु प्रदूषण हो रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वायु प्रदूषण के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और कई लोगों को अस्थमा जैसी बीमारियां हो गई हैं साथ ही हमारे फसलों पर पूरा प्रभाव पड़ता है।