बहराइच- एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एस.आई.आर. समीक्षा बैठक ।
Oplus_16908288
एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एस.आई.आर. समीक्षा बैठक ।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 12 जनवरी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने सभी अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बताया कि सभी के लॉगिन आईडी पासवर्ड जनरेट कर दिये गये हैं। यदि किसी अधिकारी को लॉगिन आईडी पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो तत्काल उसे प्राप्त कर लें। एडीएम ने ई.ए.ई.आर.ओ. को बताया कि नोटिस प्रपत्र 01 से 02 दिन में पोर्टल पर अपलोड कर दिये जायेंगे। सभी ई.ए.ई.आर.ओ. लागिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से नोटिस जारी कर सकते है। बैठक के दौरान सभी ई.ए.ई.आर.ओ. पॉवर प्वाईन्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अपर जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि सभी ई.ए.ई.आर.ओ. बीएलओ के माध्यम से जारी नोटिस का वितरण सुनिश्चित करायेंगें। उन्होंने बताया कि सुनवाई प्रपत्र पर सुनवाई के लिए निर्धारित स्थान से सम्बन्धित मोहर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। नोटिस प्रपत्र प्राप्त सभी मतदाताओं को सुनवाई में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई मतदाता निर्धारित तिथि को उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उसको सुनवाई की दूूसरी तिथि निर्गत की जायेगी। एडीएम ने यह भी बताया कि 2003 के बाद नोमैपिंग वाले मतदाताओं को आधार कार्ड के साथ-साथ आयोग द्वारा निर्धारित अन्य एक प्रपत्र भी उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद रहे जबकि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया।
