बहराइच – आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम !

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम !
जिसमें दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ रूट मार्च भी निकाला !
संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर और स्थानीय समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की !
आर आर एफ व पुलिस ने रूट मार्च कर अराजक तत्वों को किया आगाह !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच !
थाना रिसिया की पुलिस ने किसी भी तरह के उपद्रवियों से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस फोर्स के साथ रूट मार्च कर आम जन मानस को सुरक्षा का अहसास कराया,तो वही अराजकता फैलाने वालो को कड़ा संदेश दिया है ।
रिसिया में धार्मिक पर्वो को सकुशल निपटाने की नियत से क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह, व प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने आर आर एफ कम्पनी और पुलिस के संग नगर का रूट मार्च किया,दंगो और बावलियो से त्वरित निपटने में सिद्ध हस्त रैपिड रिस्पांस फोर्स के बूटो की धमक कस्बे में सुनाई दे रही थी, इस बल का ही गठन सरकार ने बावलियो से निपटने के लिए किया है। रूट मार्च कस्बे के देवी पूरा, इंदिरा नगर, ऋषि भूमि, सरस्वती नगर, नानक पूरा,रविदास नगर के साथ चौरसिया बाबा कुट्टी , झंझट्टी कुआं , होते हुए नथुनिया चौराहा के साथ ग्रामीण इलाको में भी भ्रमण किया।।।