बहराइच- 10वें आर्म्ड फोर्स वेटनर्स डे पर सम्मानित हुए भूतपूर्व सैनिक वीर नारियां।
Oplus_16908288
10वें आर्म्ड फोर्स वेटनर्स डे पर सम्मानित हुए भूतपूर्व सैनिक वीर नारियां।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 14 जनवरी।
दसवें आर्म्ड फोर्स वेटनर्स डे के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनपद की वीर नारियों, वीरता तथा विशिष्ट पदक विजेताओं एवं जिले के भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने वीर नारियों, वीरता तथा विशिष्ट पदक विजेताओं एवं जिले के भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नियों के बलिदान, त्याग एवं देश सेवा के लिए आभार जताया। डीएम ने कहा कि सर्वस्त्र न्यौछावर कर देश की सीमा की रक्षा करने के परिणाम स्वरूप ही आज देश विकास के पथ पर अग्रसर है। डीएम ने कहा कि सैनिकों तथा उनके परिजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी (अवकाश प्राप्त) कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी के साथ ब्रिगेडियर टी.पी. शुक्ला, विशिष्ट सेवा मेडल के पुत्र एवं इण्डो-चाइना वार में शहीद स्व. अंग्रेज सिंह के परिवार को सर्टिफिकेट, शाल एवं स्मृति चिन्ह, द्वितीय विश्व युद्ध के दिवंगत सैनिक की पत्नी तथा 03 नान पेंशनर पूर्व सैनिक को कम्बल एवं शाल के साथ साथ 50 अन्य भूतपूर्व सैनिकों को शाल/कम्बल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी द्वारा अग्निवीर स्व. दिलीप कुमार निशाद की देश भक्ति, कर्तव्यनिष्ठा एवं सत्य निष्ठा को स्मरण करते हुए सेनाध्यक्ष द्वारा जारी श्रद्धांजली पत्र स्व. अग्निवीर के भाई विनोद निशाद को हस्तगत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्त, नरेन्द्र कुमार एवं जगदम्बा प्रसाद द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

