बहराइच तहसील नानपारा में संचालित हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

*_बहराइच तहसील नानपारा में संचालित हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 30 अप्रैल। उप जिलाधिकारी नानपारा ने बताया कि तहसील नानपारा अन्तर्गत 42वीं वाहिनी एसएसबी के कार्यक्षेत्र में राज्य सरकार की सरकारी जमीनों पर भारत-नेपाल अर्न्तराष्ट्रीय सीमा के 0 से 10 कि.मी. तक के अन्दर एवं नो मेन्स लैड पर ग्रामसभा की भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के उद्देश्य से 30 अप्रैल 2025 को संचालित किये गये अभियान के दौरान 05 अतिक्रमणियों का कब्जा हटवाया गया। एसडीएम नानपारा ने बताया कि तहसील अन्तर्गत चिन्हित कुल 227 अवैध अतिक्रमणियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के दौरान अब तक 101 अवैध अतिक्रमणियों का कब्जा हटवा दिया गया है।