बहराइच संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बहराइच संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
मिहीपुरवा/बहराइच जनपद के चौधरी गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दो गांवों के बीच स्थित नाले में मिला है। शव जमीन पर पड़ा था। लेकिन आत्महत्या का रूप देने के लिए गले में रस्सी पेड़ से लगाया गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के चौधरी गांव निवासी रोहित गुप्ता (19) पुत्र राम सनेही गुप्ता का तिलक समारोह 15 अप्रैल के बाद है। जिसके लिए वह घर की रंगाई पुताई स्वयं कर रहा था। मंगलवार सुबह भी वह रंगाई का कार्य कर रहा था। कुछ समय के लिए वह घर से चला गया।
मंगलवार दोपहर में एक बजे के आसपास बस्थनवा और चौधरी गांव के निकट सूखी नाले में उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। गले में रस्सी लगा था। इतना ही नहीं रस्से पेड़ की टहनी में बांधकर आत्महत्या का रूप दिया गया। लेकिन शव जमीन पर पड़ा होने समेत कई कारण हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक की शादी होने वाली थी। घर में तिलक और शादी की चल रही थी तैयारी।
थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मृतक की शादी तय हो चुकी थी। अगले सप्ताह तिलक और इसके बाद विवाह होना था। इसकी जानकारी परिवार के लोगों से मिली है।
