बहराइच साथी अभियान के अन्तर्गत मीटिंग हाल, सिविल कोर्ट में बैठक का हुआ आयोजन

0

बहराइच साथी अभियान के अन्तर्गत मीटिंग हाल, सिविल कोर्ट में बैठक का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 23 मई। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार साथी अभियान के अन्तर्गत मीटिंग हाल, सिविल कोर्ट, बहराइच में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच सतेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच विराट शिरोमणि, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार पयागपुर रविकान्त द्विवेदी, नायब तहसीलदार महसी सौरभ सिंह, नायब तहसीदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) मथुरा प्रसाद, नायब तहसीलदार सदर, प्रविन्द कुमार गिरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार व श्रीमती शिविका मौर्या, बाल संरक्षण अधिकारी, बहराइच एवं नामिका अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयं सेवकगण उपस्थित रहे।
उपरोक्त अभियान का उद्देश्य बेसहारा बच्चों कानूनी पहचान प्रदान करना तथा सामाजिक कल्याण तक उनकी पहुंच को सुगम बनाना है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा अवगत कराया गया कि सड़कों पर या अनाथालय में रहने वाले ऐसे कई बच्चे हैं जिनके पास पहचान हेतु आधार नहीं है, जो सरकारी लाभ, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विभिन्न बाल कल्याण कानूनों के तहत सुरक्षा एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु एक महत्वपूर्ण प्रवेशद्वार है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त अभियान को चार चरणों में पूर्ण किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण (दिनांक 13.05.2025 से 25.05.2025) में समिति का गठन एवं ओरियनटेशन के सत्र का आयोजन, द्वितीय चरण (दिनांक 26.05.2025 से 26.06.2025) में आधार कार्ड से वंचित निराश्रित बच्चों का सर्वेक्षण एवं पहचान, तृतीय चरण (दिनांक 27.06.2025 से 05.08.2025) में आधार पंजीकरण शिविर और सुसंगत आवेदन प्रस्तुत किया जाना और चौथे चरण (दिनांक 06.08.2025 से 15.08.2025) में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना प्रेषित किया जाना है।
मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच द्वारा अवगत कराया गया कि एक वर्ष तक की आयु के बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र जिला चिकित्सालय, बहराइच से बन सकता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच की ओर से उपस्थित अधिकृत प्रतिनिधि खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय श्री रणजीत कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का आधार कार्ड उनके स्तर से बनवाया जा सकता है। तहसीलदार पयागपुर श्री रविकान्त द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने हेतु आवेदन किया जाता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से उपस्थित अधिकृत प्रतिनिधि श्रीमती शिविका मौर्या द्वारा निराश्रित बच्चों के बारे में अवगत कराते हुए कि सड़कों पर, झुग्गी झोपड़ियों में या रेलवे स्टेशन में रहने वाले बच्चे जिनका कोई नहीं है, उन्हें इस अभियान के अन्तर्गत सम्मिलित किया जा सकता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्देशित किया गया कि वे इस अभियान के अन्तर्गत परिभाषित निराश्रित बच्चों के संबंध में सूचना कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, में अविलम्ब प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त नामिका अधिवक्तागण को निर्देशित किया गया कि वे सक्षम प्राधिकरण के समक्ष निराश्रित बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक पहचान पत्रों के लिए आवेदन प्रस्तुत करेंगे जिससे निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत उनका आधार कार्ड बनवाया जा सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण, नामिका अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकों साथी अभियान सफल बनायें जाने हेतु उनके सुझाव लिये गये और द्वितीय चरण में आधार कार्ड से वंचित निराश्रित बच्चों का सर्वेक्षण एवं पहचान कराये जाने का निर्देश दिया गया। अन्त में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...