बहराइच सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दिशा की बैठक
बहराइच सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दिशा की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 07 मार्च। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा की सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, एम.एल.सी. देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विनय शाही, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, नगर निकायों के अध्यक्ष तथा उनके प्रतिनिधि, प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के नामित योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रधान बगंलाचक उमा देवी व धीरेन्द्र मोहन आर्य सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के दौरान सांसद डॉ. गोंड ने सुझाव दिया कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं की अनुपालन आख्या निर्धारित अवधि में उपलब्ध करा दी जाय। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अब तक श्रमिकों की डिमाण्ड नहीं किये जाने पर पर सांसद डॉ. गोंड ने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार डिमाण्ड कर सभी श्रमपरक कार्य मनरेगा के कन्वर्जेन्स मद से कराये जा सकते हैं। सांसद डॉ. गोंड ने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत रिवाल्विंग फण्ड हेतु चयनित समूहों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से डेमो चेक वितरण करायें जायें।
सांसद डॉ. गोंड ने निर्देश दिया कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकता वाले जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं विकासपरक योजनाओं को धरातल पर कार्यान्वित करने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी सतत प्रयत्नशील रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। सांसद ने निर्देश दिया कि रूपईडीहा में उपयुक्त भूमि की तलाश कर स्थायी मण्डी का निर्माण कर किराये पर चल रही मण्डी को शिफ्ट कराया जाय।
राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम योजनाओं की समीक्षा के दौरान सांसद डॉ. गोंड द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्बन्धित सुपरवाईज़र्स क्षेत्रों में जाकर शिविर लगाकर पात्र निराश्रित महिलाओं एवं वृद्धजनों को योजनाओं से आच्छादित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2024-25 हेतु स्वीकृत 6445 के सापेक्ष अब तक 2800 आवास पूर्ण तथा 3645 निर्माणाधीन हैं। डॉ. गोंड ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सभी गरीबों के सरों पर उनकी छतें हों, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाये।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान आवंटित धनराशि के सापेक्ष कम व्यय पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सांसद डॉ. गोंड ने निर्देश दिया कि सरकारी चिकित्सालयों में आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। किसी भी चिकित्सालय में मरीज़ों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। आयुष्मान कार्ड सुविधा से आच्छादित चिकित्सालयों की सूची अस्पतालों के सूचना पट पर चश्पा की जाए ताकि कार्डधारकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये तथा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। सांसद डॉ. गोंड ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालयों पर ताला नहीं लगना चाहिए तथा सभी शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाय।
डीएम मोनिका रानी द्वारा मा० सांसद डॉ. गोंड का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि सदन में प्राप्त हुए निर्देशों तथा सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इससे पूर्व बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा किया गया।
