बहराइच प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन ने विहान बालिका एवं बालक विद्यालयों का किया भ्रमण

बहराइच प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन ने विहान बालिका एवं बालक विद्यालयों का किया भ्रमण
छात्र-छात्राओं के साथ ग्रहण किया भोजन
श्रम एवं सेवायोजन कार्यालयों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 21 मई। प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन डा. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम ने उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव श्रीमती पूजा यादव के साथ जनपद बहराइच का भ्रमण किया। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ प्रमुख सचिव श्री सुन्दरम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव श्री सुन्दरम द्वारा विहान बालिका आवासीय विद्यालय व विहान बालक आवासीय विद्यालय तथा जिला सेवायोजन कार्यालय एवं सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।
एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव श्री सुन्दरम ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विहान बालक व बालिका आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता, बच्चों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों से उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि की बाबत पूछते हुए उन्हें पूरी शिद्दत के साथ पढ़कर समाज में ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रमुख सचिव ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दे तथा खेल व कला सहित अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रोत्साहित किया जाय।
विहान विद्यालय के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए प्रमुख सचिव श्री सुन्दरम ने अन्य अधिकारियों के साथ कतारबद्ध बैठ कर बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। प्रमुख सचिव ने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता व उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लेते रहें। श्री सुन्दरम ने निर्देश दिया कि अध्ययनरत बच्चों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध करायी जायें। विहान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय पहुंचे प्रमुख सचिव के सम्मुख सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योगाभ्यास की मनमोहक प्रस्तुति भी की गई।
जिला सेवायोजन कार्यालय के भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव महोदय द्वारा एमसीसी सेंटर का निरीक्षण किया एवं पिछले एक वर्ष में की गई करियर काउंसिलिंग की प्रगति का फीडबैक प्राप्त करने और काउंसिलिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। सहायक श्रम आयुक्त बहराइच के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा साफ सफाई एवं कार्यालय के रख रखाव एवं कार्यालय संचालन पर संतुष्टि व्यक्त की गई एवं श्रमिकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर त्वरित निस्तारण कराने निर्देश दिये गये। सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिया गया कि 12 जून को अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जनपद में बाल श्रम उन्मूलन हेतु वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। जिसमें मा. जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाय।
भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उपश्रम आयुक्त मुख्यालय शमीम अख्तर, उपश्रम आयुक्त देवीपाटन मण्डल अनुभव वर्मा, सहायक श्रम आयुक्त बहराइच सिद्धार्थ मोदियानी, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, वार्डन विहान बालिका विद्यालय प्रिया, बालक विद्यालय के असद, लखनऊ यूनिवर्सिटी से शिप्रा ,प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।