बहराइच नवसृजित देशी शराब दुकानों की ई-लॉटरी सम्पन्न

बहराइच नवसृजित देशी शराब दुकानों की ई-लॉटरी सम्पन्न
10 दुकानों पर आये 815 आवेदन, 3.26 करोड़ का प्राप्त हुआ राजस्व
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 10 जून। जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि जनपद में नवसृजित देशी शराब की 10 दुकानों की ई-लॉटरी शांति एवं पारदर्शिता के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में चयन समिति के समक्ष सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि नवसृजित 10 दुकानों पर कुल 815 सफल आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों से प्रोसेसिंग फीस के रूप में 3.26 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। ई-लॉटरी में चयनित सभी अनुज्ञापियों को तीन दिवस के अन्दर बेसिक लाइसेंस फीस जमा करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, सीओ टेªनिंग, आबकारी आयुक्त प्रतिनिधि एसपी मल्ल, समस्त आबकारी निरीक्षक एवं भारी संख्या में आवेदनकर्तागण मौजूद रहे।