बहराइच महिला महाविद्यालय में रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0

बहराइच महिला महाविद्यालय में रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच। शहर के महिला महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में रेंजर्स प्रभारी डॉ. रीमा शुक्ला के निर्देशन में रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेंजर प्रभारी डॉ. रीमा शुक्ला ने स्काउट ध्वज फहराते हुए स्काउट झंडा गीत के साथ किया। पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिसमें स्काउटिंग का इतिहास,उद्देश्य,विभिन्न प्रकार के गांठ और बंधन तथा स्काउट तालियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन के अवसर पर रेंजर्स की टोलियों ने रेंजर्स प्रभारी डॉ. रीमा शुक्ला तथा प्रशिक्षक कायमा इस्लाम व कल्लन इदरीसी के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण में शिविर लगाए, रंगोली बनाई तथा सीमित संसाधनों का प्रयोग कर भोजन तैयार किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गीत-संगीत का प्रस्तुतीकरण देकर रेंजर्स ने खुशनुमा वातावरण का निर्माण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीरज पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया व प्रशिक्षण के महत्व को समझाते हुए रेंजर्स को शुभकामनाएं प्रदान की। रेंजर्स प्रभारी डॉ. रीमा शुक्ला ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण श्रम के साथ सामूहिकता तथा मानवता का प्रशिक्षण भी देता है जो ना सिर्फ हमारे जीवन के लिए बल्कि समाज व देश के विकास में सहायक है। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. रीमा शुक्ला ने कहा अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फैसला ,
जिस दीए में जान होगी ,रह जायेगा ।” मुख्य अतिथि डॉ. नीरज पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा यह समय महिलाओं का है अतः आप सबकी समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है।प्राकृतिक वातावरण में सभी शिक्षकों ने रेंजर्स द्वारा बनाया भोजन ग्रहण किया तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। शिविर में रेंजर्स का दीक्षा समारोह भी संपन्न किया गया। प्राचार्य प्रो. प्रिया मुखर्जी ने छात्राओं को शुभकामनाएं तथा प्रभारी डॉ. रीमा शुक्ला को एक सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप छात्राएं ही समाज की रीढ़ है आपको स्वयं मजबूत बनना होगा और परिवार समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन करना होगा, लेकिन स्वयं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक र रहते हुए ।तत्पश्चात फ्लैग डाउन तथा राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...