बहराइच मातृत्व शिशु एवं बालिका आशीर्वाद व कन्या विवाह सहायता

0

बहराइच मातृत्व शिशु एवं बालिका आशीर्वाद व कन्या विवाह सहायता

योजना अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को वितरित किये गये स्वीकृति पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 21 मई। प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन डा. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम ने उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव श्रीमती पूजा यादव के साथ कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, श्रम विभाग द्वारा संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय, विहान बालक आवासीय विद्यालय तथा जिला सेवायोजन कार्यालय का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। जनपद बहराइच आगमन पर निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव का स्वागत किया गया।
प्रमुख सचिव द्वारा विहान बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रावास, किचेन तथा क्लासरूम आदि का निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के साथ उनके शिक्षा के सम्बन्ध में संवाद किया गया। छात्राओं द्वारा गणित एवं विज्ञान विषय के विभिन्न प्रश्नों का सही उत्तर दिया। भ्रमण में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। विहान बालक आवासीय विद्यालय में बच्चों से प्रेक्षा किए जाने पर बच्चों द्वारा मेहनत कर डॉक्टर, इंजीनियर एवं अधिकारी बनने का लक्ष्य होने से अवगत कराया गया। साथ ही बच्चों द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार की समितियां गठित होने से अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से सफाई समिति, भोजन समिति आदि समितियां के क्रियाकलाप से विस्तार से अवगत कराया गया। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। प्रमुख सचिव द्वारा बच्चों से वार्ता के उपरांत उन्हें लखनऊ अथवा अन्य स्थल पर मनोरंजन तथा व्यावहारिक ज्ञान हेतु बच्चों को भ्रमण कराने हेतु वार्डन को निर्देशित किया गया।
प्रमुख सचिव द्वारा सचिव बोर्ड को विहान विद्यालयों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विहान बालिका एवं बालक आवासीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए गए। जिला सेवायोजन कार्यालय के भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव द्वारा एम सी सी (डवकमस ब्ंतममत ब्वनदेमससपदह) सेंटर का निरीक्षण किया एवं पिछले एक वर्ष में की गई करियर काउंसिलिंग की प्रगति का फीडबैक प्राप्त करने और काउंसिलिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
कार्यालय, सहायक श्रम आयुक्त, बहराइच का भी निरीक्षण किया गया तथा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण, श्रमिकों का नवीनीकरण प्राथमिकता पर कराने के तथा कैंप लगाकर पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए। अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बोर्ड की योजनाओं से लाभान्वित श्रमिकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए जिसमें मातृत्व शिशु एवं बालिका आशीर्वाद योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को रू. 1,53,125 तथा कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को रू. 2,75,000 कुल धनराशि रू. 4,28,125 स्वीकृत की गई। प्रमुख सचिव द्वारा श्रमिकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
12 जून को अंतरराष्ट्रीय बल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जनपद बहराइच में बाल श्रम उन्मूलन हेतु कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए गए जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जनपद एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए । कार्यक्रम में बाल श्रम से अवमुक्त कराए गए बच्चों एवं परिवार जिनको पुनर्वासित कराया गया है को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यालय में आवश्यक संसाधन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। सचिव, बोर्ड द्वारा भी सभी संचालित योजनाओं में निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान मुकेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी बहराइच, शमीम अख्तर उपश्रम आयुक्त मुख्यालय, अनुभव वर्मा उपश्रम आयुक्त देवीपाटन, सिद्धार्थ मोदियानी, सहायक श्रम आयुक्त बहराइच, प्रिया प्रसाद, वार्डन विहान बालिका, मोहम्मद असद वार्डन विहान बालक, लखनऊ यूनिवर्सिटी से सुश्री शिप्रा पवार,श्री प्रभाकर चौबे, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...