बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात,,,,,

बिग ब्रैकिंग बहराइच नरसंहार,,,
बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात,,,,,
ग्रामीण विजय कुमार ने खेत में लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर 2 किशोरों की गड़ासे से हत्या की,,,,
मृतक किशोर – सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश,,,,
हत्या के बाद विजय ने खुद को पत्नी व दो बेटियों के साथ कमरे में बंद किया और घर में आग लगा ली,,,,
अग्निकांड में विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियों समेत 4 लोग जिंदा जलकर मौत के शिकार,,,,
घर में बंधे 4 मवेशियों की भी झुलसकर मौत,,,,
चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीण, लेकिन आंगन में पड़े किशोरों के खून से लथपथ शव देख सहम गए,,,,
पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,,,
पूरे गांव में मातम का माहौल, प्रशासनिक अफसर मौके पर,,,,
एक ही गांव में 6 लोगों की मौत, बहराइच में दहशत और सनसनी फैल गई है,,,,
रिपोर्ट, दिलशाद अहमद