बहराइच जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने घाघरा में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया
 
                बहराइच जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने घाघरा में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाया
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
जरवलरोड/ बहराइच, जनपद के जरवल नगर पंचायत के 10 सभासदों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे आहत होकर अध्यक्ष पति ने पूरे परिवार समेत घाघरा में कूदकर जान देने का प्रयास किया। पुलिस ने अध्यक्ष पति को बचा लिया। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला अहमद शाह नगर निवासी इंतजार अहमद उर्फ मिथुन नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम के पति हैं। इंतजार अहमद हिस्ट्रीशीटर हैं। उन पर नगर पंचायत के 10 सभासदों ने डीएम, एसपी और एडीएम को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभी का कहना है कि अध्यक्ष पति हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी नगर पंचायत में हावी रहते हैं। साथ ही सभासदों से गलत काम करने का दबाव बनाते हैं। इससे आहत होकर अध्यक्ष पति पूरे परिवार के साथ शाम छह बजे वाहन से घाघरा नदी के तट पर पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने परिवार समेत नदी में कूदने का फैसला किया। लेकिन कुछ देर बाद अध्यक्ष पति नदी में कूद गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अध्यक्ष पति को बचा लिया। इसके बाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दो घंटे इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं अध्यक्ष पति का कहना है कि उनके ऊपर फर्जी आरोप लगाए गए हैं। सभी सभासद उनकी अध्यक्ष पत्नी को अपशब्द कहते हैं। उनके शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। लोग उनसे पैसा भी लेते हैं, जिसका स्क्रीनशॉट भी मौजूद है।
भ्रष्टाचार को करें फेस
अध्यक्ष पति के घाघरा नदी में कूदने के मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काफी संख्या में सभासद शिकायत करने अधिकारियों को गए। इसी से आहत होकर कदम उठाया है। लेकिन उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उसका सामना करना चाहिए।

 
                                             
                                             
                                             
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                    