बहराइच जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों के लिए अलग पंजिका रखें अधिकारी: डीएम

बहराइच जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रों के लिए अलग पंजिका रखें अधिकारी: डीएम
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 29 अप्रैल। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वाेच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं से असंतृप्त व्यक्तियों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मा. जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त होने वाले पत्रों पर समयबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा प्राप्त होने वाले पत्रों के सम्बन्ध की गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट भी मा. जनप्रतिनिधियों को समय से प्राप्त करायी जाये। डीएम मोनिका रानी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त होने वाले पत्रों हेतु एक अलग से पंजिका रखी जाय जिसमें प्राप्त हुए पत्रों का सम्पूर्ण विवरण तथा निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का विवरण के साथ सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को आख्या से अवगत कराये जाने का विवरण भी दर्ज किया जाय।