बहराइच जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 08 अप्रैल। उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में जनपद स्तरीय सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पूर्व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा सरयू लिंक चैनल का सीमांकन कराने एवं विभिन्न स्थानों पर मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये। सांसद श्री गोंड ने सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि मरम्मत एवं अनुरक्षण के कार्यों में वन विभाग द्वारा लगाई जाने वाली आपत्तियों को उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाय। उपाध्यक्ष श्री सिंह ने ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए मवेशियो को पीने का पानी तथा आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नहरों का संचालन करा कर तालाब एवं पोखरों को भरने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की ओर से किसी अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर उपाध्यक्ष द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई। इस अवसर पर अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।