बहराइच जनपद में गेहूॅ खरीद का डीएम ने किया शुभारम्भ
बहराइच जनपद में गेहूॅ खरीद का डीएम ने किया शुभारम्भ
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 01 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2025-26 अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना के तहत 01 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ होने वाली गेेहूॅ खरीद का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधिवत पूजन-अर्चन कर शुभारम्भ किया। डीएम ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर पहुंचकर गेहॅू क्रय केन्द्र का उदघाटन किया। गेहॅू क्रय केन्द्र पर कृषक फुल करण वर्मा निवासी खेरा हसन एवं कृषक शिवकुमार निवासी कमोलिया के 95 कुंतल गेहूं की गल्ला मंडी में सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर तौल की गई। इस अवसर पर क्रय केन्द्र पर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने कृषकों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी केन्द्र पर किसानों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन की मंशानुरूप किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। आवश्यकतानुसार क्रय केन्द्रों पर संसाधनों की बढ़ोत्तरी भी की जाय ताकि किसानों की उपज को आसानी के साथ खरीदा जा सके। ज्ञातव्य है कि जनपद में कुल 7 क्रय संस्थाएं सक्रिय हैं तथा जनपद बहराइच में 181 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी एवं सचिव मण्डी समिति बहराइच सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
