बहराइच डीएम की अध्यक्षता में तहसील मिहींपुरवा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

0

बहराइच डीएम की अध्यक्षता में तहसील मिहींपुरवा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 01 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मार्च के प्रथम शनिवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वन विभाग का कोई अधिकारी उपस्थित न रहने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए प्रभागीय वनाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान थाना मोतीपुर अन्तर्गत लालपुर चांदझारा में सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े की शिकायत प्राप्त होने पर डीएम ने एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर सरकारी भूमि को अवैध कब्ज़े से मुक्त करायें। इस सम्बन्ध में डीएम ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर कब्ज़े की शिकायत के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण के दौरान यह अवश्य देखा जाय कि सम्बन्धित द्वारा एक बार कब्ज़ा हटाये जाने के बाद दोबारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने वालों से भूमि को मुक्त कराये जाने के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अन्त्योदय कार्ड में नाम बढ़ाने के लिए आयी एक बीमार महिला तथा निराश्रित महिला पेंशन के लिए आयी बुज़ुर्ग महिला के प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचायें। डीएम ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
डीएम मोनिका रानी ने आसन्न होली व रमज़ान त्योहारों के दृष्टिगत थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाना अन्तर्गत समस्त डी.जे. संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें सेलेक्टेड गानों की सूची उपलब्ध करा दें तथा शासन द्वारा जारी गाईड लाइन से अवगत करा दिया जाय। सभी थानों पर डी.जे. संचालकों के नाम, पते व मोबाइल नम्बर की सूची रखी जाय। डीएम ने तहसील प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर सामान्य, संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में चिन्हित कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए फुलप्रूफ कार्ययोजना तैयार कर लें। डीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से संवाद कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर कोई विवाद है तो उसका समाधान करायें।
डीएम द्वारा त्योहारों के अवसर पर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, जुलूस मार्गों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की पर्याप्त साफ-सफाई के साथ-साथ जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करने निर्देश दिये गये। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि एलर्ट मोड पर रहते हुए विभागीय सेवाओं की उपलब्धता बनाये रखें। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ स्थानीय फाल्ट को दुरूस्त करने हेतु पूर्व से ही टीमों का गठन कर दिया जाय तथा उपभोक्ताओं की ओर से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें।
उल्लेखनीय है कि तहसील मिहींपुरवा(मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में यहां पर प्राप्त हुए 22 प्रार्थना-पत्रों में से 05 का निस्तारण मौके पर किया गया। इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 16 के सापेक्ष 02, कैसरगंज में प्राप्त 78 के सापेक्ष 06, नानपारा में प्राप्त 29 के सापेक्ष 04, पयागपुर में प्राप्त 76 के सापेक्ष 07 व महसी में प्राप्त 23 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...