बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 26 फरवरी। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से वृहस्पतिवार को देर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 216 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य रू. 2500.00 करोड के सापेक्ष अब तक रू. 2800.74 करोड़ के एम.ओ.यू. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हो गये हैं जो कि लक्ष्य का 112 प्रतिशत है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 47 इकाईयां क्रियाशील हो गये हैं। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक 190 आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 148 आवेदन स्वीकृत, 09 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 32 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत है तथा 01 आवेदन पत्र समयोपरान्त लम्बित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रकरणों को लम्बित न रखा जाय। डीएम ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। जिला उद्योग बन्धु अन्तर्गत उद्यान विभाग, विद्युत एवं नगर पालिका परिषद बहराइच से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पीएमईजीपी अन्तर्गत कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 1700 के सापेक्ष प्रेषण 620, स्वीकृति 54 तथा 35 का वितरण किया गया है। मीटिंग का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, एसडीएम सदर श्रीमती पूजा चौधरी, एलडीएम जीतेन्द्र कुमार मसन्द व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा उद्यमी कुलभूषन अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, दाऊ जी सोनी व अन्य उद्यमी, व्यापारी, निर्यातक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।