बहराइच- बर्तन धो रही किशोरियों पर सियार का हमला !

बर्तन धो रही किशोरियों पर सियार का हमला !
परिजन मेडिकल कालेज मे इलाज के लिए ले गए !
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव !
रिसिया (बहराइच) –
रिसिया के समसा तरहर मे 2 किशोरियों पर सियार ने दोपहर को हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान दोनों किशोरियां घर के बाहर सरकारी हैण्डपम्प पर बर्तन धो रही थी।परिजनों ने दोनों को मेडिकल कालेज इलाज के लिए ले गए।
रिसिया थाना के समसा तरहर मे दोपहर करीब दो बजे काजल (16) पुत्री ब्रजभान और लक्ष्मी (17) पुत्री बीर बहादुर घर के सामने स्थित सरकारी हैण्डपम्प पर बर्तन धो रही थी इस दौरान सडक किनारे लगे झाडी से निकले सियार ने हमला बोल दिया।दोनों किशोरियां अचानक हुए हमले मे कुछ समझ नही पाई।इस दौरान शोर मचाने पर जब ग्रामीण दौडे तो सियार खेत मे गायब हो गया।दोनों घायल किशोरियों को परिजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए।