बहराइच-05 सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सिल्वर मेडल से सम्मानित होंगी डीएम !

05 सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सिल्वर मेडल से सम्मानित होंगी डीएम !
नवनिर्मित आडिटोरियम में आयोजित होगा ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह
रिपोर्ट दिलशाद अहमद !
बहराइच 24 जुलाई।
जिलाधिकारी मोनिका रानी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र कुशल मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप आकांक्षी जनपद बहराइच द्वारा एडीपी तथा एबीपी अन्तर्गत आकाक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लाक की श्रेणी में 05-05 सूचकाकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। जनपद द्वारा आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लाक श्रेणी में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर 28 जुलाई से 02 अगस्त 2025 के मध्य लखनऊ में आयोजित ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ जनपद एवं विकासखण्ड के लिए अलग-अलग श्रेणियों में जिलाधिकारी को सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा।
आकांक्षी जनपद प्रोग्राम (एडीपी) एवं आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम (एबीपी) अन्तर्गत 05-05 सूचकांकों गर्भावस्था की पहली तिमाही में एएनसी पंजीकरण, 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की उच्च रक्तचाप व मधुमेह जांच, आंगनबाड़ी के अन्तर्गत पूरक पोषण नियमित रूप से प्राप्त करने वाली महिलाओं तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण में जनपद द्वारा शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम (एडीपी) तथा आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम (एबीपी) अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में ‘सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम’ अन्तर्गत जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक एडीपी के 06 इण्डीकेटर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढाचा तथा एबीपी हुजूरपुर के 06 इण्डीकेटर को संतृप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जनपद स्तर पर 28 जुलाई से 02 अगस्त 2025 के मध्य ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ आयोजन के सम्बन्ध में बुधवार को देर शाम मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने विकास भवन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि 05 सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करना जनपद के लिए सम्मान की बात है। श्री चन्द्र ने बताया कि ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ में इण्डीकेटरों से सम्बन्धित फ्रन्ट लाइन वकर्स, कृषि सहायक मित्र, शिक्षा सहायक मित्र, आशा, ए.एन.एम, आंगनबाडी वर्कर/सहायिका वर्कर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश दिया कि सफल आयोजन के लिए समय से पूर्व सभी तैयारियां कर ली जायें।
सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ के दौरान ही कपूरथला में नवनिर्मित आडिटोरियम का लोकार्पण भी किया जायेगा। इस अवसर पर नीति आयोग भारत सरकार के ‘वोकल फार लोकल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाये गये विविध उत्पादों एवं हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने हेतु एक सप्ताह के लिए जनपद स्तर पर ‘आकांक्षा हाट’ भी लगायी जायेगी। हॉट में प्रदर्शित उत्पाद आमजन द्वारा क्रय किये जा सकेंगे। सीडीओ ने बताया कि ‘आकांक्षा हाट’ के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं पोषण मेला, निःशक्त महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं कृषि सहित अन्य योजनाओं के संतृप्तिकरण हेतु काउन्टर भी लगायें जायेंगे। श्री चन्द्र ने आमजन से अपील की है कि ‘सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ व ‘आकांक्षा हाट’ में प्रतिभाग कर आयोजन का लाभ उठायें।