बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया सदगुरु कबीर साहब का 507वां महापरिनिर्वाण दिवस

बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया सदगुरु कबीर साहब का 507वां महापरिनिर्वाण दिवस
ध्वजारोहण महायज्ञ एवं आमी आरती का हुआ आयोजन
संत कबीर नगर- मगहर पीठाधीश्वर आचार्य महंत विचार दास जी साहब के नेतृत्व में समस्त संत मंडली ने बड़े ही हर्सोल्लास के साथ सदगुरु कबीर स्मारक संस्थान कबीर समाधि स्थली कबीर चौरा मठ मगहर धाम संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश) में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया सदगुरु कबीर साहब का 507वां महापरिनिर्वाण दिवस!
ध्वजारोहण महायज्ञ एवं आमी आरती का आयोजन कर समस्त मानव जाति एवं जीव, जंतु, पशु पक्षियों के लिए मंगल कामना की गई , कार्यक्रम के विशेष सहयोगियों में आचार्य महंत श्री नरेन्द्र साहब ( चरजी दादरी हरियाणा) श्रीयुत महंथ दर्शन दास जी महाराज (भूरी बाबा) राम पुरधाम हरियाणा,श्रीयुत अब्दुल्ला ख़ान साहब ( एम डी रिलैक्सो नासिक) , श्रीयुत सज्जन सिंह जी ( हरियाणा भक्त मंडल बहादुर गढ़), सर्व श्री भालोटिया परिवार ( सिसवा महराजगंज गोरखपुर), श्री जयगोविंद कसौधन जी( कौड़ीराम गोरखपुर), श्री मुन्नीलाल कसौधन ( भलुवान), । स्वागताकांक्षी:- डा० हरिशरण दास,रामलखन दास, उर्फ लाल बाबा, रामसेवक दास, दुर्गेश दास, बाबूराम दास,छोटे बाबा, कल्पनाथ दास, पारसनाथ, ओमप्रकाश त्रिपाठी , अतुल सिंह,डा० फूलदेव यादव, राधा कृष्ण दास, राम वृक्ष दास, विवेक दास, रोहित दास समेत सैकड़ो श्रद्धालु गण मौजूद रहे!