बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बसपा सुप्रीमो मायावती का 69 वां जन्मदिन।

*संत कबीर नगर -*। *बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बसपा सुप्रीमो मायावती का 69 वां जन्मदिन।*
👉 *बसपा सुप्रीमो मायावती का 69 वां जन्मदिन को बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन कल्याणकारी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।* *रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य* *संत कबीर नगर-* आज दिनांक 15 जनवरी दिन बुधवार 2025 को खलीलाबाद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा सुप्रीमो/पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69 वां जन्मदिन बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनकल्याणकारी दिवस समारोह के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व विधायक भगवान दास तथा विशिष्ट अतीत में धर्मदेव प्रियदर्शी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक बसपा के जिला अध्यक्ष झिनकान प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान दास ने बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि बसपा ने सर्व समाज के हितों के लिए कार्य किया। तथा चार बार के शासनकाल में उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक विकास किया गया, एवं उत्तर प्रदेश में दर्जनों जिले बनाकर उसका विकास समुचित कराया गया। जिसमें संत कबीर नगर का संत कबीर नगर भी उनमें से एक है धर्मदेव प्रियदर्शी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व से करोड़ नौजवानों महिलाओं का मनोबल बढ़ाया जिलाध्यक्ष झिनकान प्रसाद ने कहा कि बसपा की 5 साल की सरकार में लगभग 35 लाख लोगों को रोजगार देने का कार्य किया गया गरीबों के उत्थान के लिए महामाया पेंशन, महामाया आवास एवं नि:शुल्क उच्च शिक्षा करोड़ों लोगों को उपलब्ध कराई गई । उन्होंने बताया कि बसपा सरकार के जाने के बाद निशुल्क शिक्षा व्यवस्था को खत्म कर दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हीरालाल भारती (जिला बामसेफ) राम सिंह चौधरी (जिला उपाध्यक्ष संत कबीर नगर )राजाराम निषाद (जिला महासचिव) अशोक मौर्य(जिला प्रभारी) अभिषेक कुमार भारती (जिला प्रभारी) अख्तर खान (जिला पंचायत सदस्य) आदि लोगों के साथ बसपा कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य तथा हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।